Advertisement


 भुना पुलिस ने 40 बोतल ठेका शराब देशी सहित एक व्यक्ति को किया काबू।


फतेहाबाद 14 जनवरी पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी के दिशा निर्देश अनुसार भुना थाना प्रभारी psi अनूप कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 40 बोतल ठेका शराब देशी सहित एक व्यक्ति को गिरफ़्तार किया है। भुना थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस टीम  भूना नजदीक वीटा बुथ के सामने मौजुद थे पुलिस को सूचना मिली थी एक व्यक्ति  नसीब पुत्र सुरेश कुमार निवासी वार्ड न. 12 भूना अपने मकान के सामने दो कट्टो मे  ठेका शराब ऱखे हुये है और बेचने की फिराक मे है। 



पुलिस ने सूचना के आधार पर तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके पर छापा मारकर युक्त व्यक्ति को काबू कर लिया और शराब बरामद की । पकड़े गए आरोपी के खिलाफ थाना भुना में आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग अंकित कर आगामी कार्रवाई नियम अनुसार अमल में लाई गई है।



No comments:

Post a Comment