Advertisement


 


नववर्ष के मौके पर सुरक्षा के रहेंगे व्यापक प्रबंध : एसपी आस्था मोदी


एसपी ने सभी थाना प्रबंधकों को कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए दिए निर्देश,


सलाम खाकी न्यूज़ 


फतेहाबाद, 30 दिसंबर। पुलिस अधीक्षक श्रीमती आस्था मोदी ने जिला के सभी पर्यवेक्षक अधिकारी, थाना प्रबंधक, चौकी इंचार्ज तथा सभी अपराध यूनिट प्रभारियों को नए वर्ष के लिए कानून व्यवस्था बेहतर बनाए रखने के लिए निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि नव वर्ष को देखते हुए जिला पुलिस द्वारा कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रभावी एवं व्यापक स्तर पर पुलिस प्रबंध किए जाएं ताकि फतेहाबाद जिलावासी नववर्ष को पूरे उत्साह और खुशी के साथ बना सके। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा जिलेभर में भीड़भाड़ वाली जगहों, सार्वजनिक स्थानों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन के स्थल पर कानून



व्यवस्था व यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं। भीड़भाड़ वाली जगहों पर सुचारू रूप से यातायात व्यवस्था को बनाए रखने के लिए जिला दुर्गा शक्ति टीम, डायल 112, पीसीआर व राइटर को तैनात किया गया है। सभी पेट्रोलिंग टीम अपने-अपने थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखेंगे। उन्होंने बताया कि वाहनों की गहनता से चेकिंग व यातायात व्यवस्था को बनाए रखने के लिए जिला पुलिस द्वारा अनेक स्थानों पर नाके लगाए जाएंगे। पुलिस अधीक्षक ने जिला पुलिस के सभी प्रबंधक थाना व चौकी इंचार्ज को अपने-अपने क्षेत्र में प्रभावी ग्रस्त कर कानून व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सभी थाना प्रबंधक अपने अपने क्षेत्र में होटल, रेस्टोरेंट, बैंकट हॉल के मालिकों के साथ समन्वय स्थापित करके उनके पास ठहरने वाले हर व्यक्ति का नाम पता रखें तथा साथ ही उनकी गतिविधियों पर नजर रखें। पुलिस अधीक्षक श्रीमती आशा मोदी ने जिला वासियों से अपील की कि कानून व्यवस्था बनाए रखने में जिला पुलिस का सहयोग करें।

सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट 

----------------------

No comments:

Post a Comment