Advertisement

नकली पुलिस इस्पेक्टर बनकर पहुंचे बदमाशों ने यूकेजी के छात्र का किया अपहरण


यूकेजीके छात्र के अपहरण के बाद पुलिस महकमे में मचा हड़कंप पिढ़ौरा से स्कूली छात्र छात्राओं के साथ इको गाड़ी में शांतिनिकेतन स्कूल पिनाहट में पढ़ने के लिए आ रहा था छात्र स्विफ्ट गाड़ी में नकली इस्पेक्टर बनकर आए पांच अज्ञात बदमाशों ने चेकिंग के बहाने रुकवा आई थी इको कार, बंदूक की नोक पर गोपालपुरा के पास इको कार से 7 वर्षीय रिदान पुत्र सौरभ सिंह  का किया गया अपहरण,

शोर-शराबा सुनकर आसपास खेतों में काम कर रहे ग्रामीणो गने इंस्पेक्टर की वर्दी पहनकर पहनकर पहुंचे एक बदमाश को दबोचा, अपने आपको घिरता देख यूकेजी के छात्र का कर ले गए शिफ्ट कार सवार बदमाश सूचना पर पहुंची पीआरवी 0047 ने इस्पेक्टर की वर्दी पहने एक अपराधी को हिरासत में लिया, थाना पिढ़ौरा क्षेत्र के गोपालपुरा का है पूरा मामला l  सलाम खाकी न्यूज उत्तर प्रदेश आगरा से पत्रकार अमीन अहमद की रिपोर्ट

@Salam Khaki

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment