Advertisement

40 किलो 200 ग्राम डोडा पोस्त मोटर साईकिल रहेड़ी सहित किया काबू !

ज़िला की एन्टी नारकोटिक सेल डबवाली जिला सिरसा पुलिस ने नशा तस्करों पर बड़ी कारवाई करते हुए एक नौजवान लड़के के कब्जा से 40 किलो 200 ग्राम डोडा पोस्त मोटर साईकिल रहेड़ी सहित किया काबू !


जिला सिरसा A N C डबवाली की एन्टी नारकोटिक सेल डबवाली जिला सिरसा पुलिस ने पुलिस अधीक्षक श्री अर्पित जैन व श्री कुलदीप सिंह बैनीवाल DSP डबवाली के कुशल नेतृत्व में कार्य करते हुये नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत एक नौजवान लड़के के कब्जा से 40 किलो 200 ग्राम डोडा पोस्त पकड़ने में सफलता हासिल की है।

पकड़े गए आरोपी कि पहचान विशाल पुत्र ओमप्रकाश वासी वार्ड न. 7 प्रेम नगर अलिका रोड मंडी डबवाली जिला सिरसा के रूप में हुई है। एन्टी नारकोटिक सेल डबवाली के इंचार्ज SI गुरमीत सिंह के नेतृत्व में एक टीम Asi संदीप कुमार ASI अमित कुमार HC बलकार सिंह HGH विजय कुमार HGH संदीप कुमार मय सरकारी गाड़ी चालक SPO कुलदीप सिंह टीम बराये गस्त पड़ताल अलिका रोड मंडी डबवाली से एक नौजवान लड़के को काबू करके राजपत्रित अधिकारी के सामने नियमानुसार तलाशी अमल में लाई गई तो आरोपी के कब्जे से 40 किलो 200 डोडा पोस्त बरामद हुआ

 जिस पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा नंबर 646 दिनांक 16/12/2022 धारा 15/61/85 NDPS Act थाना मंडी डबवाली सिरसा दर्ज करके आगामी कारवाही अमल में लाई जा रही है ।

सलाम खाकी न्यूज़ से क्राईम रिपोर्टर सुमित कुमार

No comments:

Post a Comment