रतिया में दुकानदार पर फायरिंग कर 20 लाख की फिरौती मांगने का मामला
सीआईए फतेहाबाद पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित अब तक 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार
4 पिस्तोल 8 जिंदा कारतूस सहित वारदात मे प्रयोग बाइक बरामद,
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद, 9 दिसम्बर। रतिया में एक दुकानदार पर फायरिंग करने और उससे 20 लाख की फिरौती मांगने के मामले में कार्यवाही करते हुए सीआईए फतेहाबाद पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस की गिरफ्त से बाहर चल रहे वारदात का मुख्य आरोपी सुच्चा सिहं निवासी सहनाल को पुलिस ने 6 दिसम्बर को गांव बबनपुर से गिरफ्तार किया था।
पुलिस ने कोर्ट से आरोपी को पुछताछ के लिए दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया था। रिमाण्ड के दौरान आरोपी से 1 पिस्तोल व 4 जिदां कारतूस बरामद किए है। आरोपी को आज कोर्ट मे पेश कर न्यायिक हिरासत मे हिसार भेजा दिया है। इस मामले मे पुलिस ने पहले सुरज सिंह निवासी ढाणी बबनपुर, जगसीर उर्फ जस्सी निवासी रतिया व दीपू उर्फ दीपक निवासी नंगल को
गिरफ्तार उनके कब्जे से 1पिस्तोल व वारदात मे प्रयोग बाइक को बरामद किया था। इसके बाद पुलिस ने वारदात मे शामिल दो आरोपी अवतार उर्फ तारी, मनप्रति उर्फ काली को अहरवां से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 2 पिस्तोल व 4 कारतूस बरामद किए थे। इस मामले मे भरसक प्रयास कर रही सीआईए फतेहाबाद इंचार्ज कुलदीप सिहं की पुलिस टीम ने मुख्य आरोपी को भी दबोच लिया।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
....
No comments:
Post a Comment