Advertisement

पुलिस अधीक्षक, नूह श्री वरुण सिंगला भा0पु0से0 के नेतृत्व में नूंह पुलिस की बडी कामयाबी–


 पुलिस अधीक्षक, नूह श्री वरुण सिंगला भा0पु0से0 के नेतृत्व में नूंह पुलिस की बडी कामयाबी–



 सी0आई0ए0 तावडू जिला नूह की टीम ने ATM CUTTER गैंग का किया पर्दाफास


 4 आरोपी गिरफतार जिनसे 2 अवैध देशी कट्टा व 2 जिन्दा रौद बरामद


 दिल्ली की ATM CUTTER, ATM लूटने व ATM लूटने के प्रयास की करीब 25 वारदातो का खुलासा


 ATM लूटने की वारदातो मे करते थे WHITE ब्रेचा गाडी का इस्तेमाल


 दिल्ली पुलिस के लिए सिरदर्द बनी हुई थी WHITE ब्रेचा गाडी की गैंग



श्री वरुण सिंगला पुलिस अधीक्षक नूंह ने प्रैस वार्ता कर बतलाया कि सी0आई0ए0 तावडू की टीम द्वारा लगातार अच्छा सरानीय कार्य किया जा रहे है। सी0आई0ए0 तावडू की टीम HC सुमित कुमार व अपने अन्य पुलिस पार्टी के साथ रात्री गस्त बस अड्डा नुहँ नूँह रोड पर मौजुद थे कि गुप्त सुत्र ने मिलकर पुलिस पार्टी को सुचना दी कि तीन नौजवान लडके जिनके नाम शोयब पुत्र जसमाल निवासी साहपुर नगली थाना शहर नुहँ जिला नुहँ वा वाजिद उर्फ वाजिब पुत्र जानु निवासी सिगांर थाना बिछोर जिला नुहँ हाल निवासी सदीक नगर नुहँ वा मोहम्मद अलीम पुत्र मोहम्मद सलाऊदीन निवासी नहर कालोनी सौक जो की अपराधी किस्म के व्यक्ति है जो अपने पास अवैध हथियार रखते है और आज भी किसी वारदात को अंजाम देने के लिये नुहँ अलवर रोड अडबर चौक नुहँ पर सवारी के इतंजार में खडे है। जो सुचना को सच्ची मानकर रेडीगं पार्टी तैयार करके मुखबर का ईशारा पाकर तीनो नौजवान लडको दौडकर मौका पर ही काबु किया। काबू करके नाम पता पुछा तो पहले ने अपना नाम शोयब पुत्र जसमाल निवासी साहपुर नगली थाना शहर नुहँ जिला नुहँ बतलाया। जिसकी तलाशी लेने पर एक अवैध दैशी कट्टा मिला वा दुसरे व्यक्ति ने अपना नाम वाजिद उर्फ वाजिब पुत्र जानु निवासी सिगांर थाना बिछोर जिला नुहँ हाल निवासी सदीक नगर नुहँ बतलाया तलाशी लेने पर जेब सें एक अवैध दैशी कट्टा मिला व तीसरे व्यक्ति ने अपना नाम मोहम्मद अलीम पुत्र मोहम्मद सलाऊदीन निवासी नहर कालोनी सौक जिला नुहँ बतलाया। जिसकी तलाशी लेने पर जेब में 2 जिन्दा रौद मिले जिनके पैन्दा पर 8 MM KF लिखा मिला। जिस पर थाना शहर नूहँ मे धारा 25-54/59 शस्त्र अधीनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपी मोहम्मद अलीम पुत्र मोहम्मद सलाऊदीन निवासी नहर कालोनी सौक को अदालत मे पेश किया गया। अन्य 2 आरोपी शोयब, वाजिद उर्फ वाजिब रिमांड पर है। जिन्होने वारदात मे एक अन्य सह आरोपी का नाम साजिद पुत्र ईसा निवासी उदाका थाना कांमा जिला भरतपुर राज0 का नाम भी बतलाया। जिसको भी सी0आई0ए0 तावडू की टीम द्वारा दिनांक 14.12.2022 को गिरफतार किया गया। जो आरोपियान ने अपने अपराध मे ATM CUTTER व लूट, डैकती जैसे अन्य संगीन मामलो मे सम्लिप्ता होनी ब्यान की है। जिनके आधार पर ATM CUTTER की गैंग का पर्दाफास किया जायेगा। दिल्ली पुलिस से सम्पर्क किया गया जिन्होने अभियोग सख्या-941 दिनांक 24.11.2022 धारा 379, 427 भा0द0स0 थाना पश्चिम विहार दिल्ली व अभियोग सख्या-404 दिनांक 05.10.2022 धारा 457, 380, 511 भा0द0स0 थाना सरोजनी नगर दिल्ली की पुष्टि की गई है और दिल्ली पुलिस अभियोगो की विस्तृत जानकारी उपलबन्ध करा रही है।


जिस पर जिला नूह पुलिस कप्तान श्री वरुण सिगंला, द्वारा बतलाया गया कि जिला नूह मे अपराधियो को किसी भी सुरत मे बख्सा नही जायेगा तथा अपराधो पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियो पर लगातार पैनी नजर रखी जा रही है।

No comments:

Post a Comment