Advertisement


 


भट्टू कलां थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर सादीराम ने गांव ढींगसरा में नशे के खिलाफ किया लोगों को किया जागरूक। 


फतेहाबाद 16 नवंबर सोर्य उत्थान सेवा समिति ट्रस्ट द्वारा गांव ढिंगसरा में नशे के विरुद्ध जागरूकता रैली निकाली गई जिसमें बतौर मुख्य अतिथि भट्टू कला थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर शादी राम ने आमजन को संदेश देते हुए यह कहा कि आज के समय में हमारी युवा पीढ़ी नशे के प्रति अग्रसर हो रही है। और इसको बचाना हमारा परम कर्तव्य है सब इंस्पेक्टर शादी राम ने गांव ढिंगसरा के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जब युवा पीढ़ी नशे से बचेगी तभी हमारा वर्तमान सुधरेगा और देश आगे बढ़ेगा वरना वह दिन दूर नहीं है। नई पीढ़ी नशे में इतनी सम्मिलित होती जा रही है इनको बचाना  नामुमकिन है।




 नशे के खिलाफ इस मुहिम में जनता का सहयोग बहुत जरूरी है अगर आपके एरिया में कहीं भी नशा बिकता है ।तो आप पुलिस को सूचना दें ताकि हम नशे के कारोबारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर उन्हें जेल की सलाखों के पीछे भेजने का काम करें और हमारे नौजवान बच्चों को बचाने का प्रयास करें सौर्य उत्थान सेवा समिति ट्रस्ट के द्वारा नशे के विरुद्ध मुहिम के तहत गांव ढिंगसरा में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि भट्टू कला थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर शादी राम रहे और उनके साथ उनकी पुलिस टीम भी उपस्थित रहे इस कार्यक्रम में बढ़ते नशे को लेकर के लोगों को जागरूक किया गया जिसमें सोर्य उत्थान सेवा समिति ट्रस्ट के सभी गणमान्य व्यक्ति व गांव ढिंगसरा के समस्त ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया ।ताकि नौजवान पीढ़ी को नशे से मुक्त करा कर के उन्हें उज्जवल भविष्य की तरफ ले जाया जा सके भट्टू कला थाना प्रभारी आमजन से आग्रह किया कि अपने बच्चों को संगत से दूर रखें और उनकी संगत पर विशेष ध्यान दें कि आपका बच्चा कहीं नशा करने वालों की संगत में पड़कर अपनी जीवन लीला को नशे की तरफ तो नहीं धकेल रहा है। अगर हर परिवार हर मां बाप अपने बच्चों पर और उनकी संगत पर थोड़ा ध्यान दें तो हम इस युवा पीढ़ी को नशे जैसी बीमारी से बचाने में कारगर साबित होंगे। और जो भी व्यक्ति नशे के खिलाफ पुलिस को सूचना देगा उसका नाम गुप्त रखा जाएगा और नशे कारोबारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट 




....

No comments:

Post a Comment