Advertisement


 


पुलिस शहीदी दिवस दसवां दिन.....

युवाओं को अपनी पढ़ाई के साथ साथ खेलों को भी अपनाना चाहिए : डीएसपी चन्द्रपाल 

पुलिस शहीदी दिवस के अवसर पर पुलिस लाईन स्थित खेल स्टेडियम में खेलों का किया आयोजन 

फतेहाबाद,30 अक्तूबर। जिला पुलिस द्वारा 21 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक जिलाभर में पुलिस स्मृति दिवस एवं पुलिस फ्लैग डे मनाया जा रहा है।




 इस दौरान एसपी श्रीमती आस्था मोदी के दिशा-निर्देशानुसार जिला पुलिस द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के दसवें दिन रविवार को स्थानीय पुलिस लाईन में खेलों का आयोजन करवाया गया। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रुप में उप पुलिस अधीक्षक चन्द्रपाल पहुंचे।



 मुख्य अतिथि ने विभन्न प्रकार के खेलों में प्रथम, दुसरे व तीसरे स्थान पर आने वाले विजेता खिलाड़ियों को मैडल व सर्टिफिकेट देकर उन्हें और अच्छा खेलने के लिए प्रोत्साहित किया। शहीदों को नमन करते हुए उन्होंने कहा कि हमे पुलिस शहीदों को हमे कभी नही भुलना चाहिएं और उनके पदचिन्हों पर चलकर हमें राष्ट्र निमार्ण मे योग्दान देना चाहिए।



 उन्होंने कहा कि खेलों का हमारे जीवन मे बहुत महत्व है। युवाओं को अपनी पढ़ाई के साथ साथ खेलों को भी अपनाना चाहिए। उन्होंने कहा की विभिन्न प्रकार के खेल बच्चों के समपूर्ण विकास में सहायक होते हैं। खेलों से बच्चों को शारीरिक, मानसिक एवम् नैतिक विकास को बढ़ावा मिलता है। 



उन्होने कहा की नशे जैसी बीमारी से दूर रहकर अच्छी शिक्षा गृहण कर युवा अपने अच्छे भविष्य का निर्माण करें। उन्होंने कहा कि लाईन परिसर मे पिछले काफी समय से बच्चें पढ़ाई के साथ साथ खेलों मे भी अग्रसर रहते है और इसका श्रेय जाता है एचसी विनोद कुमार को क्योंकि उनकी हमेशा कैशिश रहती है कि बच्चें पढ़ाई के साथ साथ अगर खेल से जुड़े रहेगें तो वह नशे जैसी बिमारी से दूर रहेगें। ऐसे व्यक्तियों की समाज मे जरुरत है।



 पुलिस लाईन के खेल स्टेडियम मे विभिन्न प्रकार के गेम आयोजित किए गये। खेल के प्रति खिलाड़ियों का बड़ा उत्साह देखने को मिला। खेलों के दौरान प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी 600 मीटर रेस में प्रथम स्थान गुरुमन, 200 मीटर लड़कियों में प्रथम श्रुति, शॉट पुट अंडर 16 में प्रथम सचिन, 600 मीटर ओपन रेस बॉयज में प्रथम साहिल, अंडर 12 गर्ल 100




 मीटर में प्रथम रितु, अंडर 16 गर्ल 100 मीटर में प्रथम श्रुति, अंडर 12 चार सौ मीटर रेस मे प्रथम रिदम, अंडर 16 बॉयज 100 मीटर में प्रथम सचिन, ओपन 100 मीटर बॉयज में प्रथम नीतीश, अंडर 12 सौ मीटर बॉयज में प्रथम रिदम, शॉट पुट ओपन प्रथम हरप्रीत सिंह, लॉन्ग जंप ओपन में प्रथम नीतीश मताना ने बाजी मारी।



सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट 




......

No comments:

Post a Comment