Advertisement


 

सजगता वह सतर्कता ही साइबर अपराध से बचने का तरीका : पुलिस प्रवक्ता


विद्यार्थी अपने पेरेंट्स को हेल्पलाइन नंबर 1930 के बारे में बताएं




फतेहाबाद,28 अक्तूबर। पुलिस अधीक्षक श्रीमती आस्था मोदी के निर्देशा अनुसार जिला पुलिस द्वारा लोगों को साइबर अपराध को लेकर जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। शुक्रवार को पुलिस पब्लिक स्कूल फतेहाबाद मे आयोजित कार्यक्रम मे पुलिस प्रवक्ता एसआई भीम सिहं ने कहा कि आज देश में जितनी तेजी से डिजिटल लेनदेन बड़ा है उतनी ही तेजी से ठगी के नए तरीके सामने आ रहे हैं। उन्हें सुलझाकर दोषियों को सजा दिलाना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है। उन्होंने कहा कि इससे बचने के एक मात्र रास्ता जागरुकता है।




 उन्होंने बताया कि आप स्मार्ट फोन रखते हैं तो कुछ ऐसे ऐप से सावधान रहने की जरूरत है जो साइबर अपराध

खाते संबंधित जानकारियां हमें किसी से शेयर नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर किसी के साथ फ्रॉड किया जाता है तो वह सरकार द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर 1930 पर तुरंत अपनी शिकायत दर्ज करवाएं। विद्यार्थी अपने पेरेंट्स को हेल्पलाइन नंबर 1930 के बारे में बताएं। उन्होंने कहा कि साइबर ठग लोगों को लॉटरी कार मोटरसाइकिल व अन्य कोई इनाम जीतने का बहाना बनाकर कॉल करते हैं और एडवांस पैसा जमा कराने के लिए कहते हैं उन्होंने कहा कि थोड़ी सी चूक से वर्षों की मेहनत की कमाई गई जमा पूंजी गवानी जानी संभव है इसलिए आपने ईमेल या व्हाट्सएप पर आए ऐसे लिंक पर क्लिक करते समय आवश्यक सावधानी बरतनी चाहिए। उन्होंने कहा कि टेक्नोलॉजी के इस युग में साइबर अपराधी काफी सक्रिय है। हमें इनसे बचना होगा। बचने का एकमात्र उपाय हमें खुद जागरुक होकर दुसरों को जागरुक करना होगा।



सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से ब्यूरो चीफ़ उजागर सिंह की रिपोर्ट 




.....

No comments:

Post a Comment