हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यूनिट फतेहाबाद ने गुरु नानक पुरा से डोडा पोस्त सहित एक व्यक्ति को किया काबू।
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद 14 अक्तूबर एडीजीपी श्रीकांत जाधव के दिशा निर्देश अनुसार नशा तस्करों पर कार्रवाई करते हुए HSNCB फतेहाबाद यूनिट ने एएसआई जयवीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गुरुनानक पूरा मोहल्ले से बबलू पुत्र गुरमुख निवासी गुरुनानक पूरा फतेहाबाद को 2 किलो कचरा डोडा पोस्त सहित काबू करने में सफलता प्राप्त की है। पकड़े गए आरोपी के
खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना शहर फतेहाबाद में अभियोग अंकित कर आगामी कार्यवाही गुरु नानक पुरा पुलिस चौकी इंचार्ज एसआई जुगलाल के द्वारा नियम अनुसार अमल में लाई जा रही है।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
.......
No comments:
Post a Comment