फतेहाबाद भट्टू कलां पुलिस ने सरसों चोरी मामले मे आरोपी को किया गिरफ्तार, नगदी बरामद,
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद, 11 सितम्बर। थाना भट्टूकलां पुलिस ने चोरी मामले मे कार्यवाही करते हुए सरसों चोरी मामले मे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के सरसों बेच कर रखी नगदी को बरामद किया है। पकड़े गये आरोपी मुकेश निवासी ढ़ाणी गोपाल के तौर पर हुई है। पुलिस ने आरोपी को आज कोर् मे पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत मे हिसार भेजा जाएगा। बता दें कि सेखुपुर दड़ोली निवासी प्रदीप कुमार ने ने थाना भट्टूकलां मे चोरी मामले मे शिकायत दर्ज कराई थी आरोप था कि कोई अज्ञात व्यक्ति मेरे घर से सरसों के 10 बेग चोरी कर ले गया है।
इस मामले मे भट्टूकलां पुलिस ने कार्यवाही करते हुए चोरी के एक आरोपी को वारदात मे प्रयोग बाइक सहित गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस इस चोरी की वारदात मे शामिल दुसरे आरोपी की तलाश मे जुटी है उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
-
No comments:
Post a Comment