Advertisement

परचून की दुकान से सामान ले बिना पैसे दिए भागने के आरोपी गिरफ्तार, सुलझी तीन ओर वारदाते।



     पुलिस अधीक्षक श्री लोकेंद्र सिंह, आईपीएस के निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए थाना अग्रोहा पुलिस ने गांव कालीरावण स्थित परचून की दुकान से सामान लेकर बिना पैसे दिए जाने के मामले में आरोपी रायपुर रोड हिसार निवासी शिवम और गोविंद को थाना अग्रोहा में आईपीसी की धारा 380 के तहत अंकित अभियोग संख्या 404 दिनाक 10.09.2022 में गिरफ्तार किया गया है।

    एएसआई लखा राम ने बताया कि आरोपियों ने कराया गया सामान किसी अनजान को बेच दिया। पुलिस टीम ने आरोपियों से 8800 रुपए बरामद किए है। आरोपी किसी भी दुकान पर जाते है और बहुत सा सामान लेकर दुकानदार को कहते है कि हमने पेटीएम से भुगतान कर दिया और वहा से भाग जाते है। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक आरोपियों पर इस तरह की वारदात के थाना अग्रोहा में 2 अभियोग और थाना सदर हिसार में एक अभियोग अंकित है। आरोपियों ने गांव दुर्जनपुर, चिकनवास और तलवड़ी राणा में इस तरह की वारदाते की है। आरोपियों को पूछताछ उपरांत पेश अदालत कर जेल भेज दिया गया है । उल्लेखनीय है कि थाना अग्रोहा में गांव कालीरावण निवासी सुंदर ने शिकायत दी कि 09.09.2022 की सांय मोटरसाइकिल सवार दो लडको में मेरी दुकान से 10 किलोग्राम मलानी चाय और 60 पैकेट बीड़ी बिना पैसे दिए चोरी कर ले गए।

No comments:

Post a Comment