Advertisement

*चोरी की मोटरसाइकिल सहित एक युवक काबू।*


*चोरी की मोटरसाइकिल सहित एक युवक काबू।*

     


      पुलिस चौकी पड़ाव चोक हिसार पुलिस ने पड़ाव चोक हिसार से एक युवक को चोरी की मोटर साइकिल सहित काबू किया है। 

   एएसआई रविकांत ने बताया कि पुलिस टीम पुलिस चौकी पडाव के सामने नाका बन्दी करके व्हीकल चैकिंग कर रही थी कि एक मोटरसाइकिल सवार युवक पुलिस बिना नंबर की मोटरसाइकिल लिए पुलिस टीम को देख भागने की कोशिश करने लगा जिसे काबू कर नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम सजुमा जिला कैथल निवासी सुरेन्द्र बताया। पुलिस टीम द्वारा मोटरसाइकिल के कागजात मांगने पर वह कोई कागजात पेश नही कर सका। मोटरसाइकिल के बारे सख्ती से पूछताछ करने पर सुरेंद्र ने बताया कि जिससे उसने यह मोटरसाइकिल मई 2022 में हिसार कैंट से चोरी किया था। बरामद मोटरसाइकिल को कब्जा पुलिस लेकर सुरेंद्र के खिलाफ थाना शहर हिसार में आईपीसी की धारा 379/411 के तहत अभियोग अंकित कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को पूछताछ उपरांत पेश अदालत कर जेल भेज दिया गया है।

सालम खाकी न्यूज़ से क्राईम रिपोर्टर सुमित कुमार



No comments:

Post a Comment