फतेहाबाद रतिया शहर थाना पुलिस ने 8 ग्राम हेरोइन मामले मे एक व्यक्ति को काबू कर, तुरंत कार्रवाई करते हुए महिला सप्लायर को भी किया गिरफ्तार,
दोनो आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर भेजा जाएगा हिसार जेल।
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद, 12 सितम्बर। नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत शहर रतिया पुलिस ने 8 ग्राम हेरोइन सहित एक युवक को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवकों की पहचान मनप्रीत सिंह उर्फ मनी निवासी धुरी (पंजाब) हाल नहर कालोनी रतिया के रुप मे हुई है। आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उन्हे कोर्ट मे पेश किया जाएगा। जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत मे हिसार भेजा जाएगा।
एएसआई हरपाल सिहं पुलिस टीम के साथ गस्त के दौरान संजय गांधी चौक की तरफ आ रहा था। इसी दौरान पुलिस टीम ने वहा से एक युवक को शक के आधार पर काबू कर उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से हेरोइन बरामद हुई। पुछताछ पर आरोपी ने रतिया की एक महिला से उक्त हेरोइन लाने की बात कही। इस पर पुलिस ने सप्लायर के आरोप मे रतिया से एक महिला को गिरफ्तार कर उससे नगदी बरामद की है।
सलाम खाकी न्यूज़ रतिया से तहसील प्रभारी
हरपाल सिंह की रिपोर्ट
-----------------------
No comments:
Post a Comment