कैंटर में ठूंस-ठूंस कर भरी थी भैंसे, फतेहाबाद भुना पुलिस ने दो युवकों को किया गिरफ्तार,
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद, 4 सितम्बर। भूना पुलिस ने गश्त के दौरान एक कैंटर में ठूंस-ठूंस कर भरी 9 भैसों को बरामद किया और इस मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर इनके खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। मिली जानकारी के अनुसार भूना पुलिस की टीम एसआई कश्मीर सिंह के नेतृत्व में गश्त पर थी तो उसे सूचना मिली कि गांव नहला में सिवानी रोड पर एक कैंटर में भैंसों को ठूंस-ठूंस कर भरा हुआ है। इस पर पुलिस टीम जब मौके पर पहुंची तो देखा कि उक्त कैंटर में दो युवक बैठे थे। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम विक्रम निवासी मिर्चपुर जिला हिसार व रिहान खान निवासी कौताना जिला बागपत, उत्तरप्रदेश बताया। पुलिस ने जब कैंटर के पीछे लगे लकड़ी के फट्टों को हटवाया तो पाया कि कैंटर में 9 भैंसों को ठूंस-ठूंस कर भरा हुआ था।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment