सिविल लाईन थाना की खैरपुर पुलिस चौकी की पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक उदघोषित अपराधी को काबू किया है। इस बारे जानकारी देते हुए खैरपुर पुलिस चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर जगमीत सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपी की पहचान गुरमीत सिंह पुत्र प्रेम सिंह निवासी सिलवाला कला थाना तलवाड़ा झील राजस्थान के रूप में हुई है।
उन्होंने बताया कि पकड़ा गया आरोपी के बारे माननीय अदालत की तरफ से वारंट प्राप्त हुआ की गुरमीत सिंह पुत्र प्रेम सिंह जाति रायसिख निवासी सीलवाला कला ,थाना तलवाड़ा , जिला हनुमानगढ़, राजस्थान से हैं जो फरार चल रहा था। उन्होंने बताया कि अदालत के आदेशों की अवहेलना करने के आरोप में उसे भगौड़ा घोषित किया गया था ।
उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपी के खिलाफ सिविल लाइन थाना सिरसा में भा.दं.सं. की धारा 174ए के तहत एक और अभियोग दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी को काबू कर अदालत में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में सिरसा जेल भेजा गया है।
No comments:
Post a Comment