60 ग्राम अफीम सहित दो गिरफ्तार
एन्टी नारकोटिक सेल डबवाली ने नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत दो भाईयों के कब्जा से 60 ग्राम अफीम पकड़ने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान इन्द्रजीत उर्फ इन्द्र वा कृष्ण कुमार पुत्रान लाघू राम राव वासी ढाणी चौटाला जिला सिरसा के रूप में हुई है
एन्टी नारकोटिक सेल डबवाली जिला सिरसा के इंचार्ज SI गुरमीत सिंह के नेतृत्व में टीम ने गांव चौटाला में दो नौजवान लड़कों के कब्जे से कुल 60 ग्राम अफीम बरामद हुई।
सलाम खाकी न्यूज़ से क्राईम रिपोर्टर सुमित कुमार
No comments:
Post a Comment