Advertisement

*वृद्ध महिला को कुचलने वाला स्कार्पियो सवार निकला पड़ोसी पुलिसकर्मी का नाबालिग बेटा, घर में छिपाकर रखी गाड़ी बरामद*

रोहतक ब्रेकिंग

*शिवाजी कॉलोनी हादसा* 

 *टेंपरेरी नंबर वाली अज्ञात खूनी गाड़ी की तलाश 2 माह बाद हुई पूरी* 



 *वृद्ध महिला को कुचलने वाला स्कार्पियो सवार निकला पड़ोसी पुलिसकर्मी का नाबालिग बेटा, घर में छिपाकर रखी गाड़ी बरामद*

शहर के शिवाजी कॉलोनी चौक के पास दो माह पहले वृद्ध महिला को स्कार्पियो सवार ने कुचल दिया था। जिसके कारण वृद्ध महिला की मृत्यु हो गई थी जिसकी तलाश उसके असिस्टेंट प्रोफेसर बेटे के साथ ही पुलिस भी कर रही थी। जिस आरोपी की तलाश दो माह से पुलिस व परिजन कर रहे थे वह प्रोफेसर का पड़ोसी 16 वर्षीय नाबालिग ही निकला। 

पिता झज्जर पुलिस में तैनात है। हादसे के बाद के बाद आरोपी ने गाड़ी को अपने घर में बंद कर दिया था। इधर दो माह तक मृतका का असिस्टेंट प्रोफेसर बेटा आरोपी और कार की तलाश में भटकता रहा। थाना शिवाजी कॉलोनी पुलिस मामले का खुलासा नहीं कर सकी। इसके बाद जांच सीआईए-2 को सौंपी गई। जांच टीम आरोपी को खोज निकला। आरोपी को उसकी के घर से काबू किया गया, वहीं गाड़ी को भी घर से बरामद कर लिया गया। आरोपी को किशोर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जमानत मिल गई।

सालम खाकी न्यूज़ से क्राईम रिपोर्टर सुमित कुमार

No comments:

Post a Comment