Advertisement

मेरठथाना ब्रहमपुरी पुलिस द्वारा लूट की घटना का सफल अनावरण, तीन शातिर लुटेरे गिरफ्तार, कब्जे से लूट का माल बरामद ।


मेरठ सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी ब्रहमपुरी के कुशल पर्यवेक्षण में थाना ब्रहमपुरी पुलिस द्वारा थाना ब्रहमपुरी पर पंजीकृत मु0अ0सं0 233/2022 धारा 392 भादवि का सफल अनावरण व लूटे गये माल की शतप्रतिशत बरामदगी करते हुए तीन शातिर लुटेरे 1. मौ0 सबील पुत्र सलीम नि0 बांस बाली गली आबिद आतिशबाजी बाले का मकान थाना लिसाडी गेट मेरठ ।



2. शाहरुख पुत्र एजाज निवासी बांस बाली गली बब्लू कबाडी के मकान के पास थाना लिसाडी गेट मेरठ । 3.  सुहैल उर्फ राजा पुत्र मौ0 उमर नि0 रिजवान का मकान कुट्टी वाली गली तारापुरी थाना ब्रहमपुरी मेरठ, को मय लूटे गये माल (एक अदद चैन पीली धातु व 4800 रूपये नगद व लूट की घटना मे प्रयुक्त मोटर साईकिल हीरो स्पलैन्डर UP 15 CW 3970)  सहित गिरफ्तार करते हुए लूट की घटना का सफल अनावरण किया गया ।


पूछताछ में अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि उक्त मोटर साईकिल हमने केसरगंज रेलवे रोड से करीब 15-20 दिन पहले चोरी की थी । जिसके सम्बन्ध मे थाने पर मु0अ0सं0 236/22 धारा 411 भादवि पंजीकृत किया गया ।

(मनीष सिंह संवाददाता मेरठ)

@Salam Khaki

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment