लंबित शिकायतों एवं मुकदमों में जल्द करें कार्रवाई : एसपी आस्था मोदी
थाना शहर फतेहाबाद के कर्मचारियों सहित महिला थाना में एसपी ने ली पुलिस अधिकारियों की बैठक,
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद, 26 अगस्त। पुलिस अधीक्षक श्रीमती आस्था मोदी ने वीरवार को देर सायं महिला थाना में शहर थाना फतेहाबाद के कर्मचारियों व महिला थाने के कर्मचारियों के साथ बैठक कर कार्यों की समीक्षा की और उन्हें आवश्यक निर्देश दिए। बैठक मे उपपुलिस अधीक्षक सुभाष
चन्द्र, थाना शहर प्रभारी जगदीश चन्द्र, महिला थाना प्रभारी कविता सहित चौकी इंचार्ज उपस्थित रहे। एसपी ने थाना प्रभारियों से कहा कि वे लंबित शिकायतों एवं मुकदमों में जल्द से जल्द कार्रवाई कर उनका निपटान करें। पुलिस का प्रयास होना चाहिए कि पीडि़त को जल्द से जल्द न्याय मिले।
खासकर महिला सुरक्षा के मामलों में एसपी ने पुलिस अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई करने बारे कहा। एसपी ने कहा कि थाना में बच्चों, महिलाओं संबंधी प्राप्त शिकायतों पर तत्परता से कार्रवाई करें और लंबित मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार कर चालान शीघ्र ही न्यायालय में पेश करें। इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में अधिक से अधिक गस्त करने हेतु निर्देश दिए गए
और कहा कि अगर कोई व्यक्ति किसी प्रकार से असामाजिक गतिविधियों जैसे सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते, शराब पीते, अवैध शराब या नशीले पदार्थों की तस्करी करता पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त एक्शन लेकर तुरंत
कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि ड्यूटी में जहां लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी वहीं बेहतरीन कार्य करने वाले पुलिस कर्मचारियों को सम्मानित करते हुए उन्हें प्रोत्साहित भी किया जाएगा। उन्होंने थाना शहर प्रभारी को निर्देश देते हुए कहा कि छीना-झपटी की वारदाते ना हो इसके लिए अपने क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा गस्त करें और जिन स्थानों पर चोरी की वारदात घटित हो रही हैं उनकी पहचान कर प्रभावी कार्यवाही करें।
उन्होंने महिला विरुद्ध होने वाले अपराध की रोकथाम के लिए स्कूल व कॉलेजों के आसपास ज्यादा से ज्यादा गश्त की जाए। पार्कों में शाम के समय गस्त तथा नाकाबंदी कर बिना नंबर वाहनों के चालान अधिक से अधिक
करें। उन्होंने कहा कि लंबित मुकदमों वा सीएम विंडो की शिकायतों का निपटारा समय रहते करें। एसपी रिडर जयसिहं, चौकी इंचार्ज रविन्द्र कुमार, कपील देव, रिशाल सिहं सहित काफी सख्यां मे पुलिस कर्मचारी मौजूद रहे।
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़ उजागर सिंह
की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment