नकली सीआईए स्टाफ बन कर पैसे हेंठने वाले गिरोह का एक सदस्य चढ़ा असली सीआईए के हत्थे ।
फेक्ट्री मालिक के दोस्त ने रची थी पूरी साजिश पैसे ठगने के लिए।
दो आरोपियों को पहले भी कर चुकी है पुलिस गिरफ़्तार
बाकी आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ़्तार कर लिया जाएगा।इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह
फतेहाबाद: 22 अगस्त सीआईए पुलिस फतेहाबाद ने कार्यवाही करते हुए। नकली सीआईए स्टाफ बन कर गांव बड़ोपल में इंटरलॉक बनाने वाली फेक्ट्री के मालिक प्रदीप कुमार को उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का डर दिखा कर 2 लाख 40 हजार रुपए एंठने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ़्तार किया है।
बता दें कि सदर थाना फतेहाबाद में बीती 9/8/2022 को गांव बड़ोपल में इंटरलॉक बनाने वाली फेक्ट्री मालिक प्रदीप कुमार ने एक दरखास्त दी थी कुछ लोग मुझे सीआईए स्टाफ बता कर के आए और मेरे खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का डर दिखाकर मेरे से 2लाख 40 हजार रुपए ऐंठ लिए पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ भा o द o स o की धरा 419,420,384,170,120 बी के तहत मामला दर्ज कर जांच सीआईए स्टाफ फतेहाबाद को सौंपी गई थी सीआईए पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाते हुए दो
आरोपियों परमजीत , आनंद , को पहले गिरफ्तार किया जा चुका है आरोपी आनंद के पास एसपीओ का एडेंटी कार्ड बरामद हुआ है। तीसरे आरोपी जितेंद्र पुत्र सतवीर वासी दहमा जिला हिसार को आज काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपी को आज माननीय अदालत में पेश कर 2 दिन का पुलिस रिमांड लिया गया। पूछताछ में आरोपी जितेंद्र ने बताया की गांव बड़ोपल में इंटरलॉक फैक्ट्री मालिक प्रदीप कुमार मेरा दोस्त हैं मैंने ही उससे रुपए ठगने के लिए नकली सीआईए स्टाफ बनाकर कुछ लोगों को तैयार किया था इसमें विक्रम पुत्र तस्वीर वासी रोशन खेड़ा शिवनगर हंसी , आनंद पुत्र राजकुमार वासी महम, चंद्रपाल उर्फ साहिल पुत्र धर्मपाल वासी ढाणी कुम्हारन जिला हंसी, और कल्लू ने इस ठगी में अहम भूमिका निभाई है। सीआईए इंचार्ज इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह ने बताया कि बाजी आरोपियों को पुलिस जल्द से जल्द गिरफ़्तार कर लिया जाएगा।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment