Advertisement


 

फतेहाबाद रतिया  पुलिस ने वाहन चोरों पर लगातार कार्यवाही, चोरीशुदा बाइक सहित एक युवक को किया गिरफ्तार

आरोपी से नरवाना, टोहाना व रतिया से चोरीशुदा 7 मोटरसाइकिलें बरामद

5 मोटरसाइकिल नरवाना, एक मोटरसाइकिल टोहाना जबकि एक मोटरसाईकिल रतिया से किया चोरी

चोरीशुदा मोटरसाईकिलें बेचने की फिराक मे था आरोपी  युवक,

सलाम खाकी न्यूज़ 

फतेहाबाद, 24 अगस्त। एसपी श्रीमती आस्था मोदी के दिशा-निर्देशानुसार वाहन चोरों की धरपकड़ करते हुए फतेहाबाद के एंटी व्हीकल थेफ्ट पुलिस टीम ने एक युवक को चोरीशुदा मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक की पहचान जींद के गांव बेलरखां निवासी अंकित के रूप में हुई है। आरोपी ने पूछताछ में वाहन चोरी की अनेक घटनाओं को अंजाम देने की बात कबूली। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर 6 अन्य मोटरसाइकिल भी




 बरामद कर लिए है। बरामद किए गए 7 मोटरसाइकिलों में 5 मोटरसाइकिल नरवाना, एक टोहाना जबकि एक मोटरसाईकिल रतिया से चोरी किया हुआ था। एंटी व्हीकल थेफ्ट पुलिस टीम ने एसआई धर्मवीर सिंह के नेतृत्व में गश्त के दौरान जब टोहाना में मनियाना रोड स्थित रेलवे पुल पर पहुंची तो इस दौरान पुलिस ने शक के आधार पर मोटरसाइकिल पर आ रहे एक युवक को रोककर उससे पूछताछ की और मोटरसाइकिल के कागजात मांगे तो यह मोटरसाइकिल रतिया से चोरी का निकला। आरोपी इस मोटरसाइकिल को बेचने की फिराक में था। इस पर पुलिस ने युवक को काबू कर उससे




 गहनता से पूछताछ की तो उसने बाइक चोरी की 6 ओर वारदातें कबूली। आरोपी ने चोरीशुदा 6 मोटरसाईकिले सुगर मील भूना से बरामद करवाये है। गौरतलब है कि पुलिस पिछले तीन-चार दिनों मे अलग-अलग जगहों से एक दर्जन से अधिक चोरीशुदा मोटरसाइकिलें बरामद कर चुकी है।



 सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़ 

उजागर सिंह की रिपोर्ट 





.....


No comments:

Post a Comment