Advertisement


 



फतेहाबाद गुरुनानक पूरा पुलिस चौकी टीम को मिली बड़ी कामयाबी  मात्र 20 घंटे में स्नेचिंग की वारदात को सुलझा कर   दो स्नेचर  काबू कर छीना गया मोबाइल फोन व 3 हजार रुपए नकदी किए बरामद।


 पूछताछ में आरोपियों ने कबूली अन्य दो और वारदात। दो अन्य वारदातों को जल्द से जल्द सुलझा लिया जाएगा।

एएसआई रविन्द्र कुमार,


सलाम खाकी न्यूज़ 





फतेहाबाद 2 अगस्त पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी के दिशा निर्देश अनुसार स्नेचिंग की वारदात करने वालों पर कार्रवाई करते हुए शहर थाना फतेहाबाद के अंतर्गत गुरु नानक पुरा पुलिस चौकी इंचार्ज एएसआई रविन्द्र कुमार के नेतृत्व में, एसआई रामेश्वरदास ने कहा स्नैचिंग करने वाले दो आरोपियों को काबू करने में सफलता प्राप्त की है। चौकी इंचार्ज




 एएसआई रविन्द्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि  दिनाक 1 अगस्त सांय को अमरजीत कौर, महिला निवासी शक्ति नगर ने एक दरकास्त दी थी। दो लड़के



 मेरा मोबाइल फोन व तीन हजार रुपए छीन कर ले गए। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 379A.34 आई पी सी के तहत मामला दर्ज कर स्नैचिंग करने वाले दोनो  लड़को की तलाश जारी कर दी। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए  मात्र 20 घंटे में स्नैचिंग की वारदात को



 सुलझा कर दोनों आरोपियों को काबू करने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान रोहन उर्फ राहुल पुत्र राजेश निवासी भुना रोड़ टोहाना, सूरज उर्फ खिरे पुत्र राज कुमार निवासी कबीर बस्ती फतेहाबाद के रूप में हुई है। महिला से छीना गया मोबाइल फोन मार्का लावा की पैड व,3 हजार रुपए नकदी बरामद कर, दो अन्य मामलों में कार्यवाही नियम अनुसार अमल में लाई जा रही है।


 सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़ 

उजागर सिंह की खास रिपोर्ट 






No comments:

Post a Comment