ज़िला की एन्टी नारकोटिक सेल डबवाली सिरसा पुलिस ने नशा तस्करों पर बड़ी कारवाई करते हुए 1 नौजवान लड़के के कब्जा से 6 ग्राम हेरोइन व मोटर साईंकिल सहित किया काबू !
जिला सिरसा A N C डबवाली की एन्टी नारकोटिक सेल सिरसा पुलिस ने पुलिस अधीक्षक श्री अर्पित जैन व श्री कुलदीप सिंह बैनीवाल DSP डबवाली के कुशल नेतृत्व में कार्य करते हुये नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत 1 नौजवान लड़के के कब्जा से 6 ग्राम हेरोइन पकड़ने में सफलता हासिल की है।
पकड़े गए आरोपी कि पहचान मनप्रीत उर्फ़ पीती पुत्र जगदेव सिंह उर्फ़ गोगी वासी लकड़ावाली के रूप में हुई है।
एन्टी नारकोटिक सेल सिरसा के इंचार्ज SI गुरमीत सिंह के नेतृत्व में ASI संदीप कुमार व HC बैनत सिंह HC बलकार सिंह HGH विजय कुमार मय सरकारी गाड़ी चालक SPO कुलदीप सिंह टीम बराये गस्त पड़ताल बड़ागुडा रोड गांव लकडावाली से 1 नौजवान लड़के को काबू करके राजपत्रित अधिकारी के सामने नियमानुसार तलाशी अमल में लाई गई तो उक्त के कब्जे से कुल 6 ग्राम हेरोइन बरामद हुआ जिस पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा नंबर 138
दिनांक 5/8/2022 धारा 21/61/85 NDPS Act थाना बड़ागुडा सिरसा दर्ज करके आगामी कारवाही अमल में लाई जा रही है ।
सलाम खाकी न्यूज़ से क्राईम रिपोर्टर सुमित कुमार
No comments:
Post a Comment