पुलिस को गलत कहने वालो के लिऐ यह खबर एक बार आंखे खोल देगी | बरसात में सिरसा शहर पानी में लबालब हैं लेकिन पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन के दिशा-निर्देश में यातायात थाना प्रभारी इंस्पेक्टर बहादुर सिंह ने अपनी मेहनत एवं जिम्मेदारी के बलबुते पर अपने ट्रैफिक जवानों को समझाया की अगर पानी में खड़ा होना पड़े तो पानी में जाओ लेकिन आमजन को किसी प्रकार की समस्याओं का सामना ना करना पड़े |
इस पर अपने उच्च अधिकारियों के दिशा-निर्देश में हरियाणा पुलिस एवं हॉमगार्ड़ के जवान बारिश में भी खड़े होकर अपनी ड्युटी की जिम्मेदारी निभाई | दिन हो या रात, धुप हो या बरसात यातायात थाना प्रभारी इंस्पेक्टर बहादुर सिंह की कार्यशैली काबिले तारिफ हैं |
सिरसा के वे पुलिसकर्मी एवं होमगार्ड़ जवान जिन्होने पानी ओर बारिश में खड़े होकर ड्यूटी दी उस खाकी को ❤ से सैल्यूट हैं
______________________________________________
---M---A---N---I---S---H_--__--_V---E---R---M---A---
🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴
No comments:
Post a Comment