Advertisement

2,56,100 रुपए के नकली नोटों सहित एक व्यक्ति काबू।



       पुलिस अधीक्षक श्री लोकेंद्र सिंह,आईपीएस के निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए सीआईए हिसार पुलिस टीम ने निरीक्षक प्रहलाद राय के नेतृत्व में राजगुरु मार्केट हिसार से एक व्यक्ति के 2,56,100 रुपए के नकली करेंसी नोटों के साथ काबू किया है। 

    निरीक्षक प्रहलाद राय ने बताया पुलिस टीम को सूचना मिली कि उतर प्रदेश से एक सदिंग्ध युवक हिसार शहर की व्यस्तम मार्केट राजगुरू मार्केट व नागोरी गेट के आस पास शाम के समय नकली नोट भीड भरे बाजार में चलाने के चक्कर में है। सूचना विश्वसनीय होने पर पुलिस टीम ने बिना देरी किए तत्परता से कार्रवाई कर बताए अनुसार राजगुरू मार्केट से एक युवक को काबू कर नाम पता पूछा तो उसने नाम पछियांव,नवाबगंज, उन्नाव (यूपी) निवासी रविकान्त उर्फ रवि उर्फ सोनू बताया। नियमानुसार तलाशी लेने पर रविकान्त उर्फ रवि उर्फ सोनू द्वारा पहनी गई जींस पैंट की साईड वाली दोनो जेबो से 500/500 रूपयो की चार गडिड्या व जींस की पिछली दोनो जेबो से दो गडिड्यां 200/200 व कुछ नोट 100 रूपये के और मोबाईल फोन बरामदा हुआ। सभी नोटो को ध्यानपूर्वक जांचने पर वे नकली व हल्के फीके रगं के प्रतीत हुए। बरामद नकली नोटों की गिनती करने पर 500 के कुल 420 नोट, 200 के 225 नोट और 100 के 11 नोट हुए। बरामद नकली करेंसी नोटों को कब्जा पुलिस लेकर रविकान्त उर्फ रवि उर्फ सोनू के खिलाफ थाना शहर हिसार में आईपीसी की धारा 489C के तहत अभियोग संख्या


533 दिनाक 04.07.2022 अंकित किया गया। 

     सीआईए प्रभारी ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा की गई शुरुआती जांच में सामने आया कि आरोपी पछियांव मोहल्ला नवाबगंज, उन्नाव में खाद बीज की दुकान करता हूँ । इसने करीब तीन चार महीने पहले लखनऊ निवासी समीर उर्फ सैम के साथ सोशल मीडिया पर बात की थी जिसने इसे बताया कि वह नकली नोटो का काम करता हूँ जो बिल्कुल असली जैसे ही होते है जिसे किसी बड़ी पार्टी या परचून में चलाकर काफी मुनाफा कमाया जा सकता है । जिससे आरोपी लालच में आ गया और इसने समीर के नकली नोट लखनऊ में कमीशन पर पहुंचाने शुरू कर दिये । समीर आरोपी रविकांत उर्फ रवि को ढाई लाख रुपये के नकली नोट देता था जिन्हें वह समीर द्वारा बताये गये आदमी तक पहुंचा देता था और बदले में एक लाख असली नोट उस आदमी से लेकर समीर तक पहुंचाता। इसके बदले में आरोपी को दस हजार रुपये का कमीशन मिलता था । आरोपी रविकांत उर्फ रवि ने अब तक पांच बार समीर के लाखो रुपयों के नकली नोट समीर के आदमियों तक पहुंचायें थे बदले समीर से दस हजार रूपये प्रति लाख कमीशन लिया था। समीर ने आरोपी को सोशल मीडिया पर बात करके ढाई लाख रूपये के नकली नोट कमीशन पर आने जाने के किराये के साथ हिसार में पहुंचाने बारे कहा था और वहां पहुंचने पर वहा एक आदमी मिलेगा, उस से एक लाख रुपए असली ले लेना और ये दे देना। आरोपी से पूछताछ जारी है आरोपी को पेश अदालत कर रिमांड पर लिया जाएगा।

No comments:

Post a Comment