फतेहाबाद सीआईए पुलिस की नशा तस्करों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई
दूसरे दिन भी पकड़ी लाखों रुपए कीमत की हेरोइन एक बाइक सवार तस्कर को किया काबू।
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद 23 जुलाई पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह भोरिया द्वारा जिला में नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए सीआईए पुलिस टीम एएसआई राम अवतार के नेतृत्व में एएसआई प्रवीन कुमार, हेड कांस्टेबल रोहतास कुमार,सिपाही सतीश कुमार, चालक सुभाष चन्द्र, द्वारा लगातार नशा तस्करों की धर पकड़ करते हुए हेरोइन सहित एक मोटर साईकिल सवार तस्कर को काबू करने में सफलता प्राप्त की है। एएसआई राम अवतार ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारी पुलिस टीम गांव ढाणी ठोबा की तरफ गस्त पर थी। की सामने की तरफ से एक व्यक्ति मोटर साईकिल पर आ रहा था। सामने पुलिस को देख कर घबरा गया पुलिस को शक होने पर उक्त व्यक्ति को
रुकवाकर नियम अनुसार तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को पुलिस हिरासत में लेकर हेरोइन बरामद कर मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी से बरामद की गई हेरोइन का वजन किया गया तो 52.40 ग्राम हुआ पकड़े गए आरोपी की पहचान जगदीप सिंह उर्फ जग्गा पुत्र दलीप सिंह निवासी मिराना
तहसील रतिया जिला फतेहाबाद के रूप में हुई है।पकड़े गए आरोपी के खिलाफ शहर थाना फतेहाबाद के अंतर्गत गुरु नानक पुरा पुलिस चौकी में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग अंकित कर आगामी कार्रवाई एएसआई रविन्द्र कुमार के द्वारा नियम अनुसार अमल में लाई जा रही है।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment