Advertisement

18 लाख हड़पे:ईगराह के 3 युवकों को सेना में LDC लगवाने का दिया झांसा; 6 पर FIR*

 *जींद / 18 लाख हड़पे:ईगराह के 3 युवकों को सेना में LDC लगवाने का दिया झांसा; 6 पर FIR*


जींद में आर्मी के लीगल सेल में एलडीसी लगवाने का झांसा दे 3 युवकों से 18 लाख रुपए हड़प लिए गए। युवकों को फर्जी जॉइनिंग लेटर भी दिए गए। पीड़ितों की शिकायत पर सदर थाना पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। अभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

सलाम खाकी न्यूज से क्राईम रिपोर्टर सुमित



No comments:

Post a Comment