Advertisement

सरसों चोरी के आरोपी की गिरफ्तार

 


जिला भिवानी तथा जिला हिसार में सरसों की वारदात करने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को सीआईए स्टाफ प्रथम भिवानी ने किया गिरफ्तार

 पुलिस टीम द्वारा आरोपियों से चोरी की गई करीब 14 क्विंटल सरसों बरामद ।

पुलिस अधीक्षक भिवानी श्री अजीत सिंह जी ने जिले में फसल चोरी की वारदातों को देखते हुए सीआईए स्टाफ प्रथम भिवानी को ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाने तथा आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने के निर्देश दिए थे।

सीआईए स्टाफ प्रथम भिवानी इंचार्ज निरिक्षक योगेश हुड्डा के नेतृत्व वाली टीम के सहायक उप निरिक्षक अनिल कुमार ने जिले में फसल चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह के 05 सद्स्यों को गिरफ्तार किया है।

आरोपियों की पहचान बंसी लाल पुत्र महावीर वासी झांझड़ा टोडा,औमप्रकाश पुत्र गंजाराम वासी बड़वा जिला भिवानी, कुलदीप पुत्र फुला राम वासी फ्रांसी जिला हिसार,संदीप पुत्र सुभाष वासी मांगे की ढाणी फ्रांसी तथा रवीन्द्र पुत्र दलबीर वासी अग्रोहा जिला हिंसार के रूप में हुई है।

पुलिस टीम द्वारा आरोपियों को गाँव बैराण के खेत से 32 कट्टे सरसों चोरी के मामले में गिरफ्तार किया गया है।तथा आरोपियों से चोरी की गई 14 क्विंटल सरसों बरामद की गई है।

इंचाजॆ सीआईए स्टाफ प्रथम भिवानी निरिक्षक योगेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों ने जिला भिवानी तथा जिला हिसार में फसल चोरी की अनेक वारदात करना स्वीकार किया है ।पूछताछ के दौरान आरोपी बंसी लाल ने बताया कि उसने एक टाटा एस गाड़ी फाइनेंस पर ली थी ।गाड़ी किस्त ना भरने तथा आर्थिक तंगी के चलते आरोपी बंसी लाल ने अपने साले तथा साढू तथा अन्य साथियों के साथ मिला कर फसल चोरी करने , तथा चोरी की गई फसलों को बेचकर रूपये बराबर बांटने की योजना बनाई थी।

(1) इसी योजना के चलते गाँव बैराण के खेत से 32कटटे सरसों चोरी करना स्वीकार किया है।

(2)आरोपी ने गाँव गारनपुरा से 11 कट्टे सरसों अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया है।

(3)आरोपी बंसी लाल ने अपने साथियों के साथ मिलकर गाँव ढिगावा श्यामियान से 17 कट्टे सरसों चोरी करना स्वीकार किया है।

(4) गाँव ढीगावा जाटान से 02 कटे सरसों चोरी करना स्वीकार किया है।

(5)गाँव लाडवी के रेलवे फाटक के पास बने खेत से सरसों तथा ग्वार चोरी करना स्वीकार किया है।

जिला हिसार में भी आरोपियों ने अनेक चोरी की वारदातें करना स्वीकार किया है।गिरफ्तार आरोपियों को आज माननीय न्यायालय में पेश किया गया जहाँ से सभी आरोपियों को जिला जेल भेजने के आदेश दिए है।

सलाम खाकी न्यूज भिवानी से रिपोर्टर फतेह सिंह की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment