Advertisement

धोखाधडी से चिटफंड स्कीम के जरिए रुपए हड़पने के मामले में एक ओर आरोपी गिरफ्तार

      पुलिस अधीक्षक श्री लोकेंद्र सिंह, आईपीएस के निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए जिला पुलिस हिसार की सीआईए पुलिस टीम ने धोखाधडी से चिटफंड स्कीम के जरिए रुपए हड़पने के मामले में खेजडो का रास्ता, जयपुर निवासी आकाश शर्मा को थाना सिविल लाइन हिसार में आईपीसी की धारा 420/406/506/120B और परिचालन स्कीम अधिनियम (Price chits and money circulation schemes act) के तहत अंकित अभियोग संख्या 267 दिनाक 17.05.2022 में गिरफ्तार किया गया है। 

       सहायक उप निरीक्षक सुरेंद्र ने बताया कि Win Money Club (एन्ड्रायड लिंक चेन एप्लीकेशन) के मालिक व सदस्यो ने Win Money Club (एन्ड्रायड लिंक चेन एप्लीकेशन) को भारत सरकार से मन्जुर शुदा बताया और ज्यादा ब्याज का लालच देकर लाखो रुपये ऑनलाइन फोन पे के माध्यम से ट्रांजेक्शन करवा धोखाधड़ी से पैसे ऐठने पर पटेल नगर निवासी चंद्रशेखर की शिकायत पर अभियोग अंकित किया गया। और पुलिस जांच के दौरान फोन पे की ट्रांजेक्शन के आधार पर रिकॉर्ड प्राप्त किया। रिकॉर्ड के आधार पर खाता धारक आकाश शर्मा को जयपुर से गिरफ्तार किया गया। आकाश शर्मा मध्यस्ता का काम करता है। इसके बैंक अकाउंट में पैसे आए थे और इसने उन पैसों को आगे किसी ओर अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया। उपरोक्त अभियोग में पहले दो आरोपियों चाचका, सुरेंद्रा नगर, गुजरात निवासी सचिन गुड़ालिया और गजराज सोसायटी, अहमदाबाद निवासी पिंटू राजपूत को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। आरोपी को आज पेश अदालत कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। अभियोग में आगामी गहन जांच जारी है।

No comments:

Post a Comment