Advertisement


 

जल प्रदूषण और पर्यावरण प्रदूषण का प्रमुख कारण है सिंगल यूज प्लास्टिक : चंद्रपाल डीएसपी

सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने बारे लोगों को जागरूक करने के लिए निकाली साइकिल यात्रा


सलाम खाकी न्यूज़



फतेहाबाद, 5 जून। इस समय प्रदूषण का सबसे मुख्य कारण सिंगल यूज प्लास्टिक है। लोग इसे एक बार यूज करने के बाद फेंक देते हैं। इससे वायु प्रदूषण के साथ-साथ जल और मृदा प्रदूषण भी बड़े स्तर पर होता है। प्लास्टिक के कारण भूजल रिचार्ज नहीं हो पाता है।




 प्लास्टिक कई सालों तक नष्ट नहीं होती है। सभी को यह बात समझनी होगी कि प्लास्टिक न केवल वातावरण के लिए बल्कि मनुष्य के स्वास्थ्य के लिए भी घातक है। इन्हीं कारण से राज्य प्रदूषण बोर्ड द्वारा एक जुलाई से प्लास्टिक के उपयोग पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है। यह बात



 डीएसपी चंद्रपाल ने आज विश्व पर्यावरण दिवस पर 50 किलोमीटर साइकिल यात्रा निकालने से पूर्व लोगों को जागरूक करते हुए कही। उनकी यह यात्रा फतेहाबाद के मताना मोड़ से शुरू होकर जोकि अग्रोहा तक पहुंची। इस दौरान डीएसपी ने अनेक गांवों में लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक से होने वाले नुकसानों बारे बताया और लोगों से इसका उपयोग न करने की अपील की। डीएसपी ने कहा कि इन प्लास्टिक को केवल एक ही बार इस्तेमाल किया जाता है और फिर कचरे के रूप में फेंक दिया जाता है। इससे वातावरण प्रदूषित होता है। यह जल



 प्रदूषण और पर्यावरण प्रदूषण का एक प्रमुख कारण है। सिंगल यूज प्लास्टिक को जलाने से निकलने वाला धुआं हृदय रोग का खतरा बढ़ाता है और सांस की समस्याओं को बढ़ाता है वहीं पशुओं के खाने से उनकी मौत भी हो जाती है। ऐसे में हम सबकी जिम्मेवारी बनती है कि हम अभी से इसका प्रयोग बंद कर दें। बाजार से सामान लाने के लिए कपड़े के बैग का इस्तेमाल करें। आमजन के सहयोग से हम बढ़ते प्रदूषण को कम कर सकते हैं। हिसार रोडीज साइकिलिंग ग्रुप में डॉ अरुण अग्रवाल आधार हॉस्पिटल हिसार, दिनेश यादव, गुरदीप, वैभव टुटेजा, दिव्यम पालीवाल, डॉ संचित वर्मा, मनोज गुप्ता सहित दर्जनों लोगों ने भाग लिया।


 सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से ब्यूरो चीफ़ उजागर सिंह की रिपोर्ट


No comments:

Post a Comment