Advertisement

युवती से छेड़छाड़ का वांछित आरोपी गिरफतार।


कैराना। कोतवाली पर तैनात एस आई राजकमल ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शामली सुकीर्ति माधव के आदेशानुसार चलाये जा रहे महिलाओं के विरूद्ध अपराध की रोकथाम एवं महिला अपराधों से संबंधित वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के  तहत वांछित अभियुक्त को गिरफतार किया।

छेड़छाड़ के मामले में 23.05.2022 को कैराना क्षेत्रान्तर्गत युवती के साथ छेडछाड करने के संबंध में पीड़िता द्वारा थाना कैराना पर तहरीर दाखिल की गई थी ।  तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था । घटना के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शामली द्वारा घटना में लिप्त अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश प्रभारी निरीक्षक कैराना को दिये गये थे जिसके बाद पुलिस ने 

उसामा पुत्र तहसीन उर्फ भूरा निवासी ग्राम अकबरपुर सुन्हैटी थाना कैराना जनपद शामली को बाईपास तिराहे से गिरफ्तार कर चालान कर दिया।

@Samjho Bharat

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment