जिला पुलिस द्वारा अपराध व अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए जिला की ऐलनाबाद थाना पुलिस ने महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए चरखी दादरी क्षेत्र से एक पी.ओ. काबू किया है ।
इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए ऐलनाबाद थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुधीर कुमार ने बताया कि पकड़े गए आरोपी मनजीत सिंह पुत्र भूप सिंह निवासी ढाणी फोगाट जिला चरखीदारी के रुप में हुई है । थाना प्रभारी ने बताया की आरोपी को माननीय अदालत के आदेशों की अवहेलना करने के आरोप में एनआईए एक्ट के तहत 25 अक्तूबर 2018 को माननीय अदालत द्वारा द्वारा पी.ओ. घोषित किया गया था ।
उन्होंने बताया की माननीय अदालत द्वारा आऱोपी के खिलाफ आदेश प्राप्त होने पर ऐलनाबाद थाना में अभियोग नंबर 31 दिनांक 31.01.2022 को भा.द.स. की धारा 174ए के तहत दर्ज रजिस्ट्रर कर जांच शुरु कर दी थी । ऐलनाबाद थाना प्रभारी इंस्पैक्टर सुधीर कुमार ने बताया कि ऐलनाबाद थाना पुलिस ने महत्वपूर्ण सुचना के आधार पर आरोपी मनजीत सिंह को चरखीदारी से काबू कर लिया था ओर माननीय अदालत में पेश किया गया ।
No comments:
Post a Comment