Advertisement


 

फतेहाबाद टोहाना सीआईए पुलिस ने 1 नाजायज पिस्तोल व जिंदा कारतूस सहित युवक को किया गिरफ्तार,


सलाम खाकी न्यूज़


फतेहाबाद, 18 जून। सीआईए टोहाना पुलिस की टीम ने नाजायज हथियार रखने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक ने अपना नाम विक्की निवासी इंदिरा कालोनी टोहाना बताया है। थाना शहर टोहाना में उसके खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। सीआईए टोहाना पुलिस की टीम एचसी मनजीत सिंह के




 नेतृत्व में गश्त के दौरान इंदिरा कालोनी में छोटा रजवाहा के पास मौजूद थी तो उसी दौरान कालोनी की तरफ से पैदल आ रहा युवक पुलिस को देखकर घबरा गया और वापस मुडऱ



 खेतों की तरफ जाने लगा। शक के आधार पर पुलिस ने उसे काबू कर उसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक नाजायज पिस्तोल 315 बोर व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ।

सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट


-------------------------



No comments:

Post a Comment