Advertisement

विधायक कुलदीप बिश्नोई को दी धमकी हिसार पुलिस ने किया एक को गिरफ्तार

 स्पेशल स्टाफ हिसार पुलिस ने आदमपुर विधायक कुलदीप बिश्नोई को धमकी देने के मामले में एक आऱोपी को बाड़मेर, राजस्थान से किया काबू।

        पुलिस अधीक्षक श्री लोकेंद्र सिंह, आईपीएस के निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए जिला पुलिस हिसार की स्पेशल स्टाफ पुलिस टीम ने आदमपुर विधायक कुलदीप बिश्नोई को व्हाट्सएप्प के माध्यम से धमकी देने के मामले में एक आऱोपी गोलियां गर्वा जिला बाडमेर, राजस्थान निवासी कवरा राम को थाना आदमपुर में IPC की धारा 506 और आईटी एक्ट के तहत अंकित अभियोग शंख्या 346 दिनांक 07.06.2022 में गिरफ्तार किया गया है। थाना आदमपुर में कुलदीप बिश्नोई, विधायक आदमपुर के कार्यालय में कार्यरत अनाज मंडी आदमपुर निवासी भूप सिंह ने शिकायत दी थी कि दिनांक 7.06.022 को कुलदीप बिश्नोई विधायक आदमपुर को व्हाट्सएप के सन्देश के माध्यम से किसी अनजान ने जान से मारने की धमकी दी है। नाम पता नामालुम व्यक्ति के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही की जाए।

      दी गई शिकायत पर थाना आदमपुर में अभियोग अंकित कर गोलियां गर्वा जिला बाडमेर, राजस्थान निवासी कवरा राम को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से पूछताछ जारी है आरोपी को कल पेश अदालत कर रिमांड पर लिया जायेगा ।

No comments:

Post a Comment