*भाभी का हत्याआरोपी देवर गिरफ्तार।*
पुलिस अधीक्षक श्री लोकेंद्र सिंह, आईपीएस के निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए थाना आदमपुर पुलिस ने हत्या के आरोपी सदलपुर निवासी प्रेम उर्फ सिंघायल को थाना आदमपुर में आईपीसी की धारा 302/458 के तहत अंकित अभियोग संख्या 308 दिनाक 23.05.2022 में गिरफ्तार किया गया है। उप निरीक्षक प्रताप ने बताया कि आरोपी मानसिक रोगी है । आरोपी ने घरेलू अनबन में चाकू से अपनी भाभी हत्या की थी। वारदात में प्रयोग चाकू घटना स्थल से बरामद हो गया था। आरोपी को पेश अदालत कर जेल भेज दिया गया है।
सलाम खाकी न्यूज से क्राईम रिपोर्टर सुमित कुमार
No comments:
Post a Comment