Advertisement

*हिसार पुलिस ने पिछले 2 महीनो में चोरी के 119 मामलों को सुलझा, 139 आरोपियों को गिरफ्तार कर 25,30,950 रुपए और छीना झपटी और लूट की 16 मामलों को सुलझा 10,28,350 रुपए की संपत्ति बरामद की।*


*हिसार पुलिस ने पिछले 2 महीनो में चोरी के 119 मामलों को सुलझा, 139 आरोपियों को गिरफ्तार कर 25,30,950 रुपए और छीना झपटी और लूट की 16 मामलों को सुलझा 10,28,350 रुपए की संपत्ति बरामद की।*


       पुलिस अधीक्षक श्री लोकेंद्र सिंह, आईपीएस के निर्देशानुसार हिसार पुलिस अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के मद्देनजर प्रभावी कार्रवाई कर रही है। हिसार पुलिस ने पिछले 2 महीनो में चोरी के 119 मामलों को सुलझाते हुए 139 आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित कर 25,30,950 रुपए की संपत्ति के साथ 63 वाहन भी बरामद किए है। इसके साथ ही हिसार पुलिस ने छीना झपटी के 13 मामलों को सुलझा, 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया और 3,23,500 रुपए की संपत्ति और लूट के 3 मुकदमों में 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर 704850 रुपए की संपत्ति बरामद की है।   

 *प्रमुख वारदाते :* 

1. हिसार पुलिस की वाहन चोरी निरोधक पुलिस टीम ने बरवाला में सनेटरी व्यापारी की गाड़ी से पैसे चुराने के मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर 2,38,000 रुपए बरामद किए। 

2. सीआईए हिसार ने शहर के अलग अलग स्थानों से मोटरसाइकिल चोरी करने वाले गिरोह के 5 सदस्यो को गिरफ्तार कर चोरीशुदा 16 मोटरसाइकिल बरामद किए। 

3. बस स्टैंड पुलिस चौकी हिसार टीम ने ऋषि नगर हिसार स्थित निर्माणधीन मकान से चोरी के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी शुदा 2,00,000 रुपए बरामद किए। 

4. सीआईए हिसार ने ऋषि नगर हिसार से चोरी हुई मोटरसाइकिल के मामले में एक नाबालिग को अभिरक्षा में लेकर चोरी शुदा 4 मोटरसाइकिल बरामद किए। 

5. थाना शहर हिसार पुलिस ने गणेश मार्केट हिसार स्थित मोबाइल की दुकान में हुई चोरी के मामले में आरोपी को चोरी का मोबाइल बेचते हुए काबू कर चोरी किए गए 5 मोबाइल फोन बरामद किए। 

6.थाना आजाद नगर पुलिस ने अमरदीप कॉलोनी हिसार के बंद मकान में चोरी के आरोपी को गिरफ्तार कर 80000 रुपए बरामद किए। 

7. स्पेशल स्टाफ पुलिस टीम ने गांव खेदड़, खेत में बने मकान से चोरी के मामले में गिरफ्तार आरोपी से 70,000 रुपए बरामद किए।

8. अग्रोहा पुलिस ने स्कूल ड्रेस व्यापारी से गांव चिकनवास के पास रुपए लूटने के मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर 1,10,000 रुपए बरामद किए।

9. वाहन चोरी निरोधक पुलिस टीम ने बरवाला चुंगी हिसार से पैसे लूटने, जान से मारने की धमकी देने और फिरौती मांगने के आरोपियों को गिरफ्तार कर 51000 रुपए बरामद किए। 

10. थाना शहर पुलिस ने सिंगला अस्पताल में पैसे छीनने के आरोपी को गिरफ्तार कर 40,000 रुपए किए बरामद।

11. पीएलए चौकी पुलिस ने पटेल नगर हिसार से एक बुजुर्ग व्यक्ति से पैसे छीनने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर 30,000 रुपए बरामद किए।

        पुलिस अधीक्षक महोदय ने कहा है कि हिसार पुलिस संपति विरुद्ध अभियोगों में प्रभावी कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने संपति विरुद्ध अपराध के पुराने मामलों में भी आरोपियों की गिरफ्तारी की है। पुलिस पिछले सालो में संपति के विरुद्ध अपराध में गिरफ्तार हुए आरोपियों की सूची बना उनकी निगरानी कर रही है साथ ही सभी थाना, चौकी और अपराध यूनिट प्रभारियों को निर्देश दिए गए है कि वे अपने अपने क्षेत्र में चोरी की वारदातों पर अंकुश के लिए प्रभावी गस्त करे। चोरी की वारदात करने वालो अपराधियों को पकड़े तथा उनसे ज्यादा से ज्यादा बरामदगी सुनिश्चित करें।

सलाम खाकी न्यूज से क्राईम रिपोर्टर सुमित कुमार

No comments:

Post a Comment