Advertisement

सीआईऐ कालांवाली से नशा तस्करों का बच पाना नामुमकिन ,सफेद नशे के साथ नौजवान युवक काबू ।

 


पुलिस अधीक्षक डॉ.अर्पित जैन के नेतृत्व में जिला भर में मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान "ऑपरेशन क्लीन" के तहत कार्रवाई करते हुऐ जिला की सीआईए कालांवाली पुलिस टीम ने गश्त व चेकिंग के दौरान शहर ऐलनाबाद क्षेत्र से एक युवक को 11 ग्राम हेरोइन के साथ काबू किया है ।      


            
इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए सीआईए कालांवाली प्रभारी *सब इंस्पेक्टर राजपाल* ने बताया कि पकड़े गए युवक की पहचान लखविन्द्र उर्फ काली पुत्र मोहन सिंह वासी वार्ड न. 4 ऐलनाबाद हाल वार्ड न. 5 नजदीक सरकारी स्कूल ऐलनाबाद के रुप में हुई है ! जिस पर पकड़े गए युवक वा सप्लायर जज्जी वासी तलवाड़ा झील के खिलाफ धारा 21B/61/85 NDPS ACT. थाना ऐलनाबाद में दर्ज कर जांच शुरु कर दी है ।



उन्होंने बताया कि सीआईए कालांवाली पुलिस टीम के उप निरीक्षक राजबीर सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गश्त व चेकिंग के दौरान ऐलनाबाद शहर से ममेरा की तरफ जा रहे थे तो राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक विद्यालय के पास ममेरा रोड की तरफ से एक नौजवान लड़का आता दिखाई दिया जो सामने पुलिस पार्टी की गाड़ी को देखकर वापस मुड़कर जाने लगा तो शक के आधार पर उक्त युवक को काबू कर राजपत्रित अधिकारी श्री अमरजीत सिहाग प्रिंसिपल CMRJ मिठी सुरेरा की मौजूदगी में तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 11 ग्राम हेरोइन( चिट्ठा ) बरामद हुई । पकड़े गए युवक को अदालत में पेश कर रिमाण्ड पर लिया जाएगा और रिमाण्ड अवधि के दौरान हेरोइन तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी ।



No comments:

Post a Comment