बामनवाल पुलिस चौकी टीम ने
84 बोतल शराब सहित मोटर साइकिल सवार दो व्यक्तियों को किया गिरफतार,
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद 23 मई अवैध शराब बेचने वालों पर फतेहाबाद पुलिस के द्वारा कार्यवाही करते हुए रतिया सदर थाना के अंतर्गत बामनवाला पुलिस चौकी इंचार्ज एसआई महेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 84 बोतल देसी ठेका शराब सहित दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। चौकी इंचार्ज एसआई महेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस टीम गस्त पर थी।
गांव लधुवास की तरफ से एक मोटर साइकिल आता दिखाई दिया जो पुलिस सामने पुलिस टीम को देखकर वापिस मुड़ने लगा। पुलिस ने शक होने पर दोनो को रुकवाकर नाम पता पूछा तो एक ने अपना नाम हरविन्द्र सिंह उर्फ हैप्पी पुत्र हरबन्श सिंह, वासी मन्डाली थाना बोहा जिला मानसा पंजाब तथा पिछे बेठे लड़के ने अपना नाम गुरप्रीत सिंह पुत्र अमरीक
सिंह, वासी तालिया थाना बोहा जिला मानसा पंजाब बतलाया पकड़े गए दोनो आरोपियों के खिलाफ थाना सदर रतिया में आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग अंकित कर आगामी कार्रवाई नियम अनुसार अमल में लाई गई।
सलाम खाकी न्यूज़ रतिया से तहसील प्रभारी हरपाल सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment