फतेहाबाद सीआईए पुलिस ने 1 अवैध पिस्तोल 315 बोर सहित एक युवक को किया गिरफ्तार,
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद, 19 मई। अवैध हथियार रखने वालों पर कार्यवाही करते हुए सीआईए फतेहाबाद पुलिस टीम ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक की पहचान विक्रम निवासी नहला के रूप में हुई है। थाना भूना में उसके खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। सीआईए पुलिस की टीम एएसआई राजेश कुमार के नेतृत्व में गश्त के दौरान गांव दिगोह के बस अड्डे के पास पहुंची तो दिगोह मोड़ पर खड़ा एक युवक पुलिस टीम को
 देखकर घबरा गया और वहा से दिगोह रोड की तरफ चलने लगा। शक के आधार पर पुलिस ने उसे काबू कर उससे पूछताछ की और तलाशी ली तो उसके कब्जे से 1 नाजायज पिस्तोल 315 बोर बरामद हुई। पुलिस ने हथियार को कब्जा पुलिस मे लेकर उसके खिलाफ आगामी कार्यवाही शुरु कर दी है।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
 ब्यूरो चीफ़
 उजागर सिंह की रिपोर्ट
 
 
 
          
      
 
  
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
No comments:
Post a Comment