Advertisement

जेलर शैलेन्द्र प्रताप सिंह के द्वारा की गई इस कार्य के सभी लोग कायल

 


बिजनौर-आपको बता दें DG जेल आनंद कुमार के कुशल नेतृत्व मे    जेलो का काया कल्प अभियान चलाया जा रहा है।इसकी के चलते बिजनौर जेल अधीक्षक शैलेन्द्र प्रताप सिंह कैदियों को सुधारने के लिये हर दिन कई तरह के कार्यक्रम जेल में आयोजित करते रहते हैं।




जिससे कैदीयो का सामाजिक और भौतिक विकास हो औऱ वो लोग समाज की मुख्यधारा से जुड़ कर जीवन जी सके।इतना ही नही जेल अधीक्षक ने भीषण गर्मी औऱ तपती धूप में बेहाल कैदीयो से मिलने आए परिजनों को परेशान देखते हुए ठंडा शर्बत पिलाया जिससे कुछ हद तक गर्मी से राहत मिल सके।




जेलर शैलेन्द्र प्रताप सिंह के द्वारा की गई इस कार्य के सभी लोग कायल हो गई।सलाम खाकी न्यूज से प्रेस रिपोर्टर इस्तियाक अली की रिपोर्ट। वाईट-जेलर शैलेन्द्र प्रताप सिंह बिजनौर

@Salam Khaki

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment