Advertisement

आतंकवादियों से लड़ने के लिए हर समय तैयार रहने की अपने पुलिसकर्मियों व आगरा के नागरिक जनों को शपथ दिलाई


आज दिनांक 21 मई 2022  को पुलिस लाइन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आगरा द्वारा आतंकवादियों से लड़ने के लिए हर समय तैयार रहने की

अपने पुलिसकर्मियों व आगरा के नागरिक जनों को शपथ दिलाई जिससे

कि वह भविष्य में यदि ऐसी कोई कार्यवाही होती है तो आतंकवादियों के खिलाफ आगरा के नागरिक पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े

हैं  आतंकवाद आतंकियों द्वारा की गई साजिश का पुलिस का पूरा पूरा


साथ देंगे इस तरह की शपथ दिलाई गई क्योंकि आज आतंकवादी


विरोधी दिवस के रूप में मनाया गया ,उत्तर प्रदेश आगरा से सलाम खाकी  न्यूज़ पत्रकार आमीन अहमद के साथ कैलाश चंद्र की रिपोर्ट

@Salam Khaki

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment