पुलिस अधीक्षक श्री लोकेंद्र सिंह, आईपीएस के निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए जिला पुलिस हिसार की वाहन चोरी निरोधक पुलिस टीम ने सेनेटरी व्यापारी की गाड़ी से पैसे का बैग चुराने के आरोप में वाटरवर्क्स सेक्टर 9/11 हिसार निवासी नसीब, मोहल्ला सैनियान हिसार निवासी प्रदीप, कैमैरी रोड हिसार निवासी संदीप उर्फ दीपा व कृष को थाना बरवाला में आईपीसी की धारा 379/120B के अंतर्गत अंकित अभियोग संख्या 453 दिनाक 27.04.2022 में गिरफ्तार किया गया है।
उप निरीक्षक महेंद्र सिंह में बताया कि मोहल्लह सैनियान निवासी प्रदीप गाड़ी से रुपए चुराने की वारदात का मुख्य साजिशकर्ता आरोपी है। प्रदीप अनाज मंडी हिसार निवासी सेनेटरी व्यापारी सोनू का कर्मचारी है वह सोनू की दुकान पर मुनीम का काम करता हैं। प्रदीप ने अपने साथियों के साथ गाड़ी से पैसे चुराने की योजना बनाई थी। प्रदीप ने नसीब, संदीप उर्फ दीपा व कृष के साथ मिलकर योजना बनाई व उन्हें बताया कि मैं और मेरा मालिक बरवाला व उकलाना से कैश कलेक्शन कर के आते है और अनाज मंडी बरवाला के बीच पीपल के पेड़ के नीचे खाना खाते है और पैसों का बैग गाड़ी में रहता है। आरोपियों ने योजनानुसार गाड़ी से पैसे का बैग चुराया था। आरोपी इस से पहले भी कई बार पैसे चुराने की कोशिश कर चुके थे परंतु असफल रहे। पुलिस टीम ने आरोपियों से 2,38,000 रुपए कैश, 1 लाख रुपए का चेक, एक काले रंग का बैग और वारदात में प्रयोग स्कूटी बरामद की है। आरोपियों को आज पेश अदालत कर जेल भेज दिया गया है। गौरतलब है कि थाना बरवाला में अनाज मंडी हिसार निवासी सेनेटरी व्यापारी सोनू ने अनाज मंडी बरवाला से उसकी गाड़ी से पैसे का बैग चोरी होने के बारे में शिकायत दी थी।
No comments:
Post a Comment