पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन के द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान "ऑपरेशन क्लीन" के तहत कार्यवाही करते हुए आज ज़िला की एन्टी नारकोटिक सेल सिरसा ने नशा तस्करों पर कार्यवाही करते हुए एक व्यक्ति को 1 कि॰ 500 ग्राम अफीम व गाड़ी सहित किया काबू !
जिला की एन्टी नारकोटिक सेल सिरसा ने, पुलिस अधीक्षक डॉ0 अर्पित जैन के कुशल नेतृत्व में कार्य करते हुये नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत एक व्यक्ती को 1 किलो 500 ग्राम अफीम व गाड़ी सहित पकड़ने में सफलता हासिल की है।
पकड़े गए आरोपी की पहचान अनिल कुमार पुत्र मुल्खराज वासी दुर्गा कालोनी वार्ड नं 14 हनुमानगढ के रूप मे हुई हैं ।
एन्टी नारकोटिक सेल सिरसा के इंचार्ज उप निरीक्षक दाता राम की एक टीम सहायक उप निरीक्षक सतबीर सिंह के नेतृत्व में गस्त व पड़ताल अपराध रोकथाम नाकाबंदी चौटाला से संगरीया बाईपास नजदीक मुर्गी फार्म नाकाबंदी की हुई थी तो सामने से एक गाड़ी आती दिखाई दी जिसको रुकने का इशारा किया तो ड्राइवर गाड़ी वापिस मोड़ने लगा तो शक के बिनाह पर काबू करके नियमानुसार राजपत्रित अधिकारी के सामने तलाशी अमल में लाई गई तो गाड़ी के डैशबोर्ड से 1किलो 500 ग्राम अफीम बरामद हुई ।
जिस पर आरोपी उक्त के खिलाफ मुकदमा नंबर 00 दिनांक 20/05/2022 धारा 17/61/85 NDPS Act थाना सदर डबवाली मे दर्ज करके, आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है ।
No comments:
Post a Comment