पुलिस चौकी पड़ाव पुलिस ने सूचना के आधार पर बरवाला चुंगी हिसार से चोरीशुदा सोने की चैन बेचने की फिराक में घूम रही दो महिलाओं को काबू किया।
मुख्य सिपाही कृष्ण कुमार ने बताया कि पुलिस टीम को सूचना मिली कि बस स्टैंड हिसार से बरवाला चुंगी की तरफ आ रही दो महिलाएं चोरी के आभूषण बेचने की फिराक में है। सूचना विश्वसनीय होने पर पुलिस टीम ने बिना किसी देरी के बरवाला चुंगी से महिला पुलिस कर्मचारियों की मदद से दो महिलाओं को काबू कर नाम पता पूछा तो उन्होंने अपना नाम एमसी कॉलोनी सिरसा निवासी किरण व मीरा बताया। नियमनुसार महिला पुलिस कर्मचारी द्वारा तलाशी लेने पर किरण व मीरा से एक एक चैन सोना बरामद हुई। जिसका वजन करने पर क्रमश: 10.380 ग्राम व 14.900 ग्राम हुआ। बरामद दोनों चैन सोना को कब्जा पुलिस लेकर उपरोक्त दोनों के खिलाफ थाना शहर हिसार में आईपीसी की धारा 379/411 के अंतर्गत अभियोग अंकित कर गिरफ्तार किया गया। बरामद चैन सोना के बारे में पूछताछ करने पर सामने आया की किरण ने एक चैन सोना काजला मंदिर से चुराई थी और मीरा ने एक चैन बस स्टैंड हिसार से चोरी की थी। आरोपियों को पेश अदालत कर जेल भेज दिया गया है।
No comments:
Post a Comment