Advertisement

नगर की हनुमान सेवा समिति ने प्रशासनिक अधिकारियो का आभार प्रकट किया, पटका पहना कर किया सम्मानित


कैराना। सोमवार को हनुमान सेवा समिति के पदाधिकारियो ने तहसील मुख्यालय पर पहुॅचकर शोभायात्रा को कुशल रूप से सम्पन्न कराने मे सहयोग प्रदान करने पर आभार प्रकट किया , बता दे कि रविवार की देर सांय सिद्वपीठ बाबा बनखण्डी मन्दिर से बालाजी भगवान की भाव भरी शोभायात्रा निकाली गई

शोभायात्रा के दौरान दिल्ली मे हुई हिंसा के चलते जनपद शामली का पुलिस प्रशासन अलर्ट था वही रविवार को कस्बे मे निकाली गई शोभायात्रा के दौरान चप्पे -चप्पे पर पुलिस तैनात थी

और बालाजी की शोभायात्रा शान्ति पूर्वक सम्पन्न हुई कस्बे मे शान्ति पूर्ण शोभायात्रा सम्पन्न होने पर शोभायात्रा की कमेटी के पदाधिकारी सोमवार को तहसील मुख्यालय पर पहुुॅचे

जहॉ पर एसडीएम कैराना सन्दीप कुमार, सीओ कैराना  बिजेंद्र भडाना, कोतवाली प्रभारी कैराना अनिल कपरवान का आभार प्रकट किया। इस दौरान, राजीव वर्मा, कमल मित्तल, संजू वर्मा, अभिषेक गोयल, राजेश कुमार, सरवेश गोयल आदि मौजूद रहे।

@Salam Khaki

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment