Advertisement


 

फतेहाबाद पुलिस ने हत्या व हत्या के षड्यंत्र के मामले में 25 हजार के इनामी आरोपी को किया गिरफ्तार,


सलाम खाकी न्यूज़


फतेहाबाद, 25 अप्रैल। गांव खासा पठाना निवासी युवक की गोली मारकर हत्या करने के मामले में 25 हजार के ईनामी आरोपी को सीआईए फतेहाबाद पुलिस ने गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पकड़े गए आरोपी की पहचान जगजीत सिंह उर्फ ज्ञानी निवासी भूना के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे गांव गोरखपुर में शराब ठेकेदार पर हुए हमले के मामले में गत दिवस हिसार रोड भूना से गिरफ्तार किया था।




 अब उसे खासा पठाना के युवक के मर्डर मामले में प्रोटक्शन वारंट पर लेकर जांच शामिल किया जाएगा। डीएसपी अजायब सिहं ने बताया कि थाना भूना पुलिस ने 9 सितम्बर 2021 को हिसार जिले के गांव कनोह निवासी शराब ठेकेदार राजकुमार उर्फ राजा की शिकायत पर मामला दर्ज किया था। आरोप था कि जब वह गांव गोरखपुर में सिवानी रोड स्थित ठेके के सामने अपने साथियों सहित बैठा था तो कार में आए युवकों ने उस पर फायरिंग शुरू कर दी। हमले में घायल राजकुमार को उपचार के लिए हिसार के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। इस मामले में जगजीत सिंह उर्फ ज्ञानी पर षडयंत्र रचने का आरोप था। वहीं 7 अक्तूबर 2021 को खासा पठाना निवासी पंकज नामक युवक की हत्या के मामले में भी जगजीत उर्फ ज्ञानी आरोपी था। इस मामले में पुलिस उसकी तलाश में थी और उस पर 25 हजार का ईनाम भी रखा गया था। पुलिस अब जगजीत को प्रोटक्शन वारंट पर लेकर खासा पठाना मामले मे आरोपी को शामिल जांच करेगी

सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट।

@Salam Khaki
8010884848
7599250450

No comments:

Post a Comment