सिरसा में खाकी की इंसानियत एक बार फिर सामने आई है | बता देते हैं कि यातायात थाने में होमगार्ड के पद पर तैनात जोधपुरिया गांव का जवान रामप्रताप को आज परशुराम चौक पर ड्यूटी करते समय परशुराम चौक पर ही एक मोबाइल गिरा हुआ मिला | जो कि स्विच ऑफ था | उसी समय रामप्रताप ने मोबाइल को चार्ज लगाकर अॉन किया | कुछ देर बाद मोबाइल मालिक का फोन आया तो हॉमगार्ड़ जवान रामप्रताप ने बताया कि आपका मोबाइल मेरे पास है और मैं परशुराम चौक पर हूं | मोबाइल मालिक संजय शर्मा सिरसा निवासी परशुराम चौक पर पहुंचा ओर अपना मोबाइल पाकर खुश हुआ | गुम हुआ मोबाईल वापिस मिलने की खुशी में मोबाईल मालिक खाकी की तारीफ करता नजर आया |
Very good ji
ReplyDelete