Advertisement



 

*फतेहाबाद शहर पुलिस ने  आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते तीन व्यक्तियों को किया गिरफ्तार,*


*32000 रूपये की नगदी, 9 मोबाईल व अन्य सामान बरामद,*


*सलाम खाकी न्यूज़


फतेहाबद, 4 मार्च। थाना शहर फतेहाबाद पुलिस ने आईपीएल मैचों पर सट्टा लगाने के आरोप में शिव चौक स्थित एक मकान में छापेमारी की तीन युवकों को हजारों की नगदी सहित गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवकों की पहचान राहुल निवासी शिव चौक, रकेश निवासी अप्पू नगर व अखिल निवासी तेहरिया मोहल्ला फतेहाबाद के रूप में हुई है।



 तीनों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। थाना शहर फतेहाबाद पुलिस की टीम एचसी प्रताप सिंह के नेतृत्व में शहर में गश्त कर रही थी तो उसे सूचना मिली कि शिव चौक स्थित एक मकान में कुछ लोग आईपीएल के पंजाब और चैन्नई के बीच चल रहे मैच में क्रिकेट बुकी चलाकर सट्टा लगवा रहे है। इसी सूचना पर पुलिस टीम ने मौके पर छापेमारी कर तीनों युवकों को काबू कर लिया। पुलिस ने इनके कब्जे से 9 मोबाइल व 32000 रुपये की नगदी के अलावा अन्य सामान बरामद किया है।

सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट







 




No comments:

Post a Comment