फतेहाबाद बस स्टैंड पुलिस चौकी टीम ने चोरीशुदा 2 मोटरसाईकिलें की बरामद,
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद,7 अप्रैल। शहर थाना फतेहाबाद पुलिस ने बाइक चोरी मामलों मे कार्यवाही करते हुए चोरी शुदा दो मोटरसाईकिलों को बरामद किया है। पुलिस दोनों वाहनों को कब्जा पुलिस ने लेकर आगामी कार्यवाही शुरु कर दी है। बस अड्डा पुलिस चौकी टीम ने बाइक चोरी मामलों मे अहम सुराग जुटाते हुए चोरीशुदा दो बाइकों को लावारिश हालत में बरामद किया है। एक बाईक पाली होटल के पिछे झाड़ियों तथा दुसरी बाइक नजदीक नई अनाज मण्डी के पास झाड़ियों से बरामद किया है। बता दे कि दोनों मोटरसाईकिलों बारे शहर थाना फतेहाबाद मे चोरी का मामला दर्ज था।
जिसमें एक बाइक पपीहा पार्क से जबकि दुसरी बाइक नजदीक बस अड्डा से चोरी होनी पाई गई है। पुलिस ने दोनों बाइको को कब्जा पुलिस मे लेकर आरोपी की तलाश शुरु कर दी है।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
------------------------------


No comments:
Post a Comment